सरकारी गाड़ियां दौड़ रही बेखौफ, आमजन के तिपहिए ठप
सिरोही/पाली। शिवगंज–सुमेरपुर को जोड़ने वाली जवाई नदी की पुलिया पर प्रशासन ने तिपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। हालांकि, सरकारी गाड़ियां और भारी-भरकम वाहन निर्बाध रूप से दौड़ते नजर आ रहे हैं। इस भेदभावपूर्ण रवैये ने आमजन में गुस्सा भड़का दिया है। लगभग पांच दिन पहले जवाई बांध से छोड़े गए पानी के दबाव से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद यातायात को पूरी तरह रोक दिया गया था। गुरुवार को मरम्मत कार्य के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई, लेकिन प्रशासन ने इसे “खतरनाक” बताते हुए तिपहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया।

शनिवार को मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 14 टन वजनी हाइड्रो मशीन सहित कई सरकारी वाहन बिना किसी रोक-टोक के पुल पर दौड़ते रहे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब पुल “खतरनाक” है तो केवल आम नागरिकों पर ही रोक क्यों?स्थानीय लोगों का कहना है—“नियम सिर्फ जनता के लिए, सरकारी गाड़ियों के लिए नहीं। यह साफ दोहरा मापदंड है, जिससे आमजन में आक्रोश और असंतोष पनप रहा है।”







