best news portal development company in india

राज्य पुरस्कार गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ,130 गाइड विभिन्न विधाओं में हो रही पारंगत

SHARE:

पाली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पाली के तत्वावधान में राज्यपाल अवार्ड गाइड के लिए पाँच दिवसीय राज्य पुरस्कार गाइड आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सी ओ गाइड डिंपल दवे ने बताया की पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार गाइड प्रशिक्षण शिविर जिला प्रशिक्षण केंद्र बजरंग बाड़ी पाली में दिनांक 10 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालय से 130 गाइड सहभागिता कर रही है। सी ओ स्काउट गोविन्द मीना ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम के तहत प्राथमिक सहायता, झंडा गीत, राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज ओर विभिन्न ध्वज के बारे में जानकारी, आपदा प्रबंधन, गांठे लगाना, गैजेट बनाना, विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला को सिखाना, कम से कम संसाधनों में जीवन यापन करना, रात्रिकालीन कैंप की पहरेदारी ओर सुरक्षा करना, कैंप फायर, सांस्कृतिक आदान-प्रदान आदि विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। पांच दिवसीय पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अक्टूबर माह में तीन दिवसीय जांच शिविर में सफलतापूर्वक शिविर पूर्ण करने पर महामहिम राज्यपाल द्वारा राज्य पुरस्कार अवार्ड से नवाजा जाएगा। राज्य पुरस्कार – विभिन्न सोपान के प्रशिक्षण के बाद मिलता है राज्य पुरस्कार 10 वर्ष 03 माह की आयु में छात्रा को बतौर गाइड को प्रवेश व दीक्षा संस्कार किया जाता है, इसके बाद 06 माह की अवधि में द्वितीय सोपान ओर 06 माह बाद तृतीय सोपान का प्रमाण पत्र प्राप्त होता है, तृतीय सोपान के बाद 09 माह सेवा काल के पश्चात राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण ओर जाँच शिविर के बाद राज्यपाल अवार्ड प्राप्त होता है।राष्ट्रपति अवार्ड  राज्य पुरस्कार प्राप्ति के 01 वर्ष सेवा काल के बाद राष्ट्रपति अवार्ड गाइड के लिए योग्यता प्राप्त होती है।शिविर में बतौर प्रशिक्षक उर्मिला यति, नसीम बानो, अलका टाक, कमलेशी मीणा, खुशबू , विश्वा, सुमित्रा आदि के द्वारा सेवाएं ओर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें