best news portal development company in india

अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी खरीफ की फसलें पूरी तरह से ख़राब हो जाने को लेकर फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर  मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से पानी भरें रहने से खड़ी फसलों का 90 प्रतिशत अधिक फसल खराब हो जाने पर मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष एवं किसान नेता जयदेव सिंह राणावत के नेतृत्व में आज बुधवार को क्षेत्र के कास्तकारों ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर कों सौंप कर सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों के हुएं ख़राबे का बिमा क्लेम व सरकारी अनुदान शीघ्र दिलवाने की पुरज़ोर मांग की है। किसान नेता जयदेव सिंह राणावत साण्डेराव ने पाली जिला कलेक्टर कों बताया कि वर्तमान में किसानो की फसलें 90% तक खरीफ फसलों को अतिवृष्ट के चलते पूरी तरह से खराब हो गई है और आज भी खेतों में 2 से 3 फुट पानी बह रहा है। इसलिए किसानों को मुख्यमंत्री द्वारा और राज्य सरकार द्वारा अति शीघ्र किसानो के फसल खराबा का प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम और अनुदान की राशि जल्दी से जल्दी मिले ताकि उनको राहत मिल सकें ऐसी व्यवस्था अतिशीघ्र करावे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें