best news portal development company in india

जवाई बांध से छोड़े पानी ने बिगाड़ी कनेक्टिविटी,शिवगंज-सुमेरपुर पुलिया क्षतिग्रस्त, यातायात ठप, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, त्वरित समाधान की मांग

SHARE:

सुमेरपुर। पश्चिमी राजस्थान की जीवनरेखा माने जाने वाले जवाई बांध से गेट खोलकर छोड़े गए पानी ने शिवगंज-सुमेरपुर के बीच की अहम पुलिया को क्षतिग्रस्त कर दिया। नतीजतन दोनों कस्बों के बीच आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। समस्या को गंभीर मानते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन सौंपकर आमजन की परेशानियों से अवगत करवाया और तत्काल समाधान की मांग की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा, प्रदेश महासचिव शिशुपालसिंह निंबाडा, जिला महासचिव जाफर सिलावट, कांग्रेस नेता महेश परिहार और संगठन महासचिव संतोक सिंह ओलवी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पुलिया बंद होने से लोगों को मजबूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग के बड़े पुल का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे समय की बर्बादी के साथ ही आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने मांग रखी कि पुलिया की तकनीकी जांच विशेषज्ञों से करवाई जाए और यदि वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं है तो कम से कम पैदल राहगीरों के लिए क्षतिग्रस्त हिस्से पर बैरिकेड लगाकर मार्ग खोला जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिया के बंद रहने से व्यापारी, विद्यार्थी, नौकरीपेशा और आम नागरिकों को लगातार भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था कर तत्काल राहत प्रदान करे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें