शिवगंज। केसरपुरा पंचायत क्षेत्र में सोमवार रात गुजरात गैस एजेंसी की लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बनते-बच गई। पंचायत समिति के समीप गैस पाइपलाइन बिछाने के बाद गड्ढों को सही ढंग से नहीं भरने की लापरवाही ने सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए। नतीजा यह हुआ कि ग्रेनाइट से भरा भारी-भरकम डंपर अचानक धंस गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर आमजन की आवाजाही कम थी, वरना बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गैस एजेंसी द्वारा खुदाई के बाद गड्ढों को बिना सुरक्षा और मजबूती के मिट्टी से भर दिया जाता है। इससे न सिर्फ सड़कें कमजोर हो रही हैं बल्कि रोजाना दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है। हैरानी की बात यह है कि हादसे की सूचना के बावजूद अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर एजेंसी की लापरवाही पर अंकुश नहीं लगाया गया और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित नहीं कराया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।







