सुमेरपुर (पाली)। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को यह विकास रथ यात्रा ग्राम पंचायत सोडावास, टेवाली, गुंदोज, व वडेरावास से गुज़री। यात्रा के दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई। इन कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने भी शिरकत कर जनसुनवाई की। कार्यक्रमों में संबोधित करते हुए जोराराम कुमावत ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी सीधे जनता तक पहुंचाना है। इस दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समग्र विकास के संकल्प को दोहराया गया। इस दौरान पाली प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह परमार, पाली बीडीओ भगवान सिंह, मंडल उपाध्यक्ष शंकर सिंह, मंडल महामंत्री मुकेश मोदी, एईएन संजय हंस, प्रशासक प्रतिनिधि छोगाराम चौधरी, प्रशासक राधा चौधरी तथा टेवाली में आयोजित कार्यक्रम में दयालपुरा के प्रशासक प्रतिनिधि हितेश कुमार, सीताराम मेवाड़ा, सरपंच जोगाराम व मोहनलाल आदि मौजूद रहे।







