best news portal development company in india

रेडक्रॉस की सेवा से सर्द मौसम में विद्यार्थियों के खिले चेहरे, आदिवासी क्षेत्र के 265 बच्चों को गर्म कपड़े व चरणपादुकाएं कि वितरित

SHARE:

सुमेरपुर (पाली)। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा-सुमेरपुर की प्रेरणा से दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बसे आदिवासी गांव कलदरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को सर्द मौसम से राहत पहुंचाई गई। पोसालिया गांव से करीब 25 किमी आगे स्थित इस आदिवासी क्षेत्र में सभी विद्यार्थियों को गर्म जैकेट, स्वेटर, फ्रॉक, जीन्स, शर्ट तथा चरणपादुकाएं वितरित की गईं।

प्रोजेक्ट चेयरमैन हरीश राठौड़ रुखाड़ा ने बताया कि शाखा के चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा के सानिध्य में भामाशाह राजकुमार सुथार एवं सुमन सुथार के सहयोग से 265 विद्यार्थियों को चरणपादुकाएं उपलब्ध करवाई गईं। वहीं, सर्दियों को देखते हुए भामाशाह मोहनदास वैष्णव (जोधपुर) द्वारा विद्यार्थियों को गर्म जैकेट, स्वेटर तथा कपड़ों में फ्रॉक, जीन्स पेंट और शर्ट भेंट किए गए। आवश्यक सामग्री पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी, जिसे देखकर सेवाकार्यों से जुड़े लोगों की खुशी भी दोगुनी हो गई। राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों के भोजन के लिए अपनी ओर से 100 स्टील प्लेट भी सप्रेम भेंट की गईं। चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा ने कहा कि सेवा कार्य का उद्देश्य जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाना है, तभी सेवा सार्थक होती है। सेवा सहयोग के लिए सभी भामाशाहों व चार्टर अध्यक्ष का प्रधानाचार्य एवं विद्यालय स्टाफ की ओर से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सेमल रहमान, अजय सिंह राठौड़, मुकेश चौधरी, सुनील, राजेश मीणा, विनोद सुथार, फूलचंद परिहार एवं प्रियंका मेवाड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें