सुमेरपुर (पाली)। एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा शहर के सोनी प्लाजा टिम्बर मार्केट में तुलसी पुंजन व पौधा-रस्म कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत,स्नेक प्रेमी अशोक सोनी,सीए दीपक सोनी ने गायत्री मंत्रो के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। पर्यावरण प्रेमी व वन्यजीव प्रेमीयो की ओर से नवनिर्वाचित सुमेरपुर ज्वैलर्स संघ एसोसिएशन अध्यक्ष संजय सोनी,उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सोनी,कोषाध्यक्ष केतन कुमार सोनी का सम्मान तुलसी का पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही 51औषधीय पौधे वितरण का संकल्प दिलवाया, समाज सेवी नैनमल सोनी ने बताया कि तुलसी का धार्मिक महत्व के औषधीय गुणों कि खान है। स्नेक प्रेमी अशोक सोनी व पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत कहा कि बाजारों में बिकने वाले चाईनीज मांझे से पक्षी तो छोड़ो इंसान का जीवन भी संकट में है, आज भी न्यूज़ में प्रकाशित हुआ की मांझे से गर्दन पर चोट आई उसके पांच टांके लिए गये, पंतजबागी में चाईनीज मांझे का उपयोग आप स्वयं स्वेच्छा से बंद करें। यही सही अर्थों में मकर संक्रान्ति का पुण्यार्थ का कार्य होगा,आओ मिलकर चाईनीज मांझे का त्याग कर पक्षीयो के संरक्षण का संकल्प ले। इस अवसर पर समाज सेवी नैनमल सोनी,मनीष सोनी संजय सोनी,सीए.दीपक सोनी,स्नेक प्रेमी अशोक सोनी,किरण सोनी, दिलीप कुमार सोनी,लक्ष्मण कुमार चुली सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।







