सुमेरपुर (पाली)। उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव में हुलासी बाईं एवं मुलचंद बोराणा दोषी मेहता परिवार साण्डेराव की पुण्य स्मृति में कल शुक्रवार को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भोमियाजी भवन में आयोजित होगा। शिविर कों लेकर सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। पवन देवी मगनलाल दोषी मेहता साण्डेराव ने बताया कि भारतीय सेवा समाज राजस्थान एवं झालरियां सेवा ट्रस्ट दिल्ली के साथ हुलासी बाईं एवं सेठ मुलचंद दोषी बोराणा मेहता परिवार साण्डेराव की पुण्य स्मृति में कल 26 दिसंबर को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भोमिया जी भवन साण्डेराव में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। शिविर में दमा, श्वास, गठियावाय, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, कमर दर्द, मधुमेह, लीवर, गैस्ट्रिक, पथरी एवं अन्य बिमारियों की जांच कर निःशुल्क इलाज कर उन्हें दवाईयां वितरित की जाएगी।







