सुमेरपुर (पाली)। कड़ाके की ठंड के बीच जनसुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानने के उद्देश्य से स्थानीय विधायक व राजस्थान सरकार के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कल मंगलवार की देर रात शहर के विभिन्न स्थलों का अचानक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा, शहर की सफाई व्यवस्था, सड़कों की स्थिति व रोड लाइट्स का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

रैन बसेरा में व्यवस्था देखी, आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत सबसे पहले शहर के मुख्य बाजार में नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा पहुँचे। उन्होंने वहाँ ठहरने वाले लोगों से बातचीत कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बिस्तर, रजाई, पानी, साफ-सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण कर किसी भी स्थिति में जरूरतमंदों को ठंड में खुले में न रुकने देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में पर्याप्त गरम बिस्तर, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहें। मंत्री कुमावत ने रात्रि निरीक्षण उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा है कि शहर में संचालित जनकल्याणकारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित, सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित हों तथा आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रैनबसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे कुमावत ने कहा कि विशेष रूप से टेंट-आधारित रैन बसेरों में अंगीठी का प्रयोग बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा और सभी आवश्यक सुरक्षित साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं पहले से मौजूद रैन बसेरों में कोयला आदि जलाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहे इसके लिए नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी रैन बसेरों का फिजिकल आडिट कराने के भी निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि रैन बसेरों में कोई अवांधित या संदिग्ध व्यक्ति न ठहरे इसके लिए पुलिस या स्थानीय नगरपालिका की टीम औचक निरीक्षण भी करे।

शहर में सुरक्षा एवं सफाई पर दिया जोर
देर रात्रि तकरीबन साढे 11 बजे पैदल निरीक्षण करने निकले मंत्री कुमावत ने कोलीवाड़ा रोड व इसके आस-पास के क्षेत्र में नाइट सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने करीब डेढ घंटे तक सड़कों पर स्ट्रीट लाइटों, नालों व सफाई व्यवस्था देखी। निरीक्षण के पश्चात कुमावत ने रात को करीब एक बजे ही नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित, सहायक अभियंता लोकेश पाटीदार, सफाई निरीक्षक यशवंत परिहार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि नरेश माली सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने नाली, नालों की सफाई करवाने, खराब खंबे बदलने व नियमित रूप से सफाई व्यवस्था और शहर की सुरक्षा, प्रकाश, जल निकासी एवं चौकीदार व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रही तथा रात्रि में प्रकाश व्यवस्था निर्बाध रूप से चालू रहे, जिससे शहर में कोई असामाजिक गतिविधि न हो सके।







