सुमेरपुर (पाली)। जवाई बांध रेलवे स्टेशन के समग्र विकास को लेकर ZRUCC (Zonal Railway Users’ Consultative Committee) के नवनियुक्त सदस्य महेश जोशी का प्रथम बार आगमन सुमेरपुर के लिए बेहद आशाजनक और उत्साहवर्धक रहा। सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान की ओर से स्टेशन परिसर में उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिससे क्षेत्रवासियों में रेलवे विकास को लेकर नई उम्मीदें जगा दी हैं। संस्थान के अध्यक्ष पोपट लाल जैन के सान्निध्य में आयोजित इस स्वागत समारोह में ढोल, पुष्पहार और पारंपरिक सम्मान के माध्यम से महेश जोशी का अभिनंदन किया गया। अरावली एक्सप्रेस कोहरे के कारण अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे विलंब से जवाई बांध रेलवे स्टेशन पहुँची, इसके बावजूद स्टेशन पर मौजूद जनसमूह में जोश और उत्साह साफ दिखाई दिया, जिसका केंद्रबिंदु ZRUCC सदस्य महेश जोशी रहे। संस्थान के सचिव भंवर देवड़ा ने बताया कि यह पहला अवसर है जब ZRUCC सदस्य बनने के बाद महेश जोशी जवाई बांध स्टेशन पहुँचे हैं। इस मौके पर संस्था ने स्टेशन की जमीनी समस्याओं और यात्रियों की आवश्यकताओं को सीधे उनके समक्ष रखा गया। महेश जोशी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर अपनी सक्रिय भूमिका का परिचय दिया। संस्था की ओर से स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (FOB), फालना साइड सीढ़ियों व लिफ्ट की सुविधा, भूमिगत अंडरब्रिज तथा प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की माँग रखी गई। कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि जवाई बांध स्टेशन की वार्षिक आय लगभग 14 करोड़ रुपये है, जो रेलवे मानकों के अनुसार स्टेशन की श्रेणी उन्नयन के लिए पर्याप्त है। इसके बावजूद अजमेर मंडल के स्तर पर देरी के कारण स्टेशन अब तक NSG-5 श्रेणी में ही है, जिससे यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएँ नहीं मिल पा रही हैं। इस पूरे विषय पर महेश जोशी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जवाई बांध स्टेशन का आर्थिक और भौगोलिक महत्व किसी से कम नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्टेशन की श्रेणी उन्नयन, यात्री सुविधाओं के विस्तार और ट्रेनों के ठहराव जैसे मुद्दों को वे ZRUCC के माध्यम से रेलवे के उच्च अधिकारियों तक मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल बैठक तक सीमित नहीं, बल्कि धरातल पर परिणाम दिलाना है।महेश जोशी ने यह भी कहा कि वर्तमान में स्टेशन पर मात्र 17 ट्रेनों का ठहराव यात्रियों की जरूरतों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने गरीब रथ, अजमेर–मैसूर, दौलतपुर, टीपीजे हमसफ़र, जन्मभूमि एक्सप्रेस और अजमेर–पुरी जैसी प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की माँग को पूरी गंभीरता से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। उनके इस सकारात्मक और प्रतिबद्ध रुख से स्थानीय नागरिकों में गहरा विश्वास पैदा हुआ है। अपने संबोधन के आखिरी पड़ाव में महेश जोशी ने सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान की सक्रियता और जागरूकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनभागीदारी के बिना कोई भी बड़ा विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जवाई बांध स्टेशन के विकास के लिए वे निरंतर संवाद और समन्वय बनाए रखेंगे तथा हर संभव प्रयास करेंगे कि यह स्टेशन अपनी वास्तविक क्षमता के अनुरूप विकसित हो। कार्यक्रम के अंत में महेश जोशी ने भव्य स्वागत के लिए संस्था और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सह सचिव गिरीश शर्मा, सह कोषाध्यक्ष रमेश जैन, सलाहकार मिठालाल रांका, नेनमल सोनी, जोधराज देवड़ा, प्रकाश कुमावत, गजराज जैन, नरेश भाटी, रमेश बोराणा, भंवर परमार, विजय खारवाल, फौजमल गेहलोत, लक्ष्मीनारायण मालवीय, कमलेश जोशी, गणपत जोशी, दीपक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







