best news portal development company in india

साण्डेराव-कोसेलाव मार्ग पर खालसा की बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक पर सवार 3 युवा गंभीर रूप से घायल

SHARE:

साण्डेराव (पाली)।  साण्डेराव कोसेलाव सड़क मार्ग आज मंगलवार दोपहर एक बजे तकरीबन कोसेलाव की और से आ रही खालसा की निजी बस के चालक ने तेज़ गति व लापरवाही पुर्वक बस कों चलाते हुए बागड़ी प्याऊ के पास सामने से आ रहे बाइक पर सवार तीन युवकों को कट मार दिया जिससे बाइक पर सवार चैनाराम देवासी, गणेश राम देवासी व अर्जुन देवासी सभी कोसेलाव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से घायलो कों सुमेरपुर संजीवनी अस्पताल सुमेरपुर में इलाज के लिए लाया गया। घटना की सुचना मिलते ही साण्डेराव पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल कपुराराम मय पुलिस दल के मौके पर पहुंचकर स्थिति से अवगत होकर सुमेरपुर अस्पताल में पहुंचे हैं।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें