सुमेरपुर (पाली)।राज्य सरकार के निर्देशानसुार नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 का आयोजन पालिका सभागार में किया गया। अधिशासी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज मंगलवार को पालिका द्वारा भवन निर्माण स्वीकृति के 10 प्रकरण, नामान्तरण के 03 प्रकरण, जन्म मृत्यु पंजीकरण 08, विवाह पंजीकरण के 05 प्रकरणों का निस्तारण कर संबंधित आवेदको को प्रमाण पत्र जारी किए गए एवं पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 04 आवेदकों को ऋण स्वीकृति और 04 को ऋण का वितरण किया गया। उक्त प्रकरणों का शिविर स्थल पर निस्तारण किया गया। अधिशाषी अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस शिविर में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें और इस अभियान को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आशातीत रूप से सफल बनाएं। यह शिविर दिनांक 24-12-2025 तक प्रतिदिन पालिका सभागार में आयोजित किये जायेंगें।







