साण्डेराव कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर मे जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
सुमेरपुर (पाली)। उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 36वीं पाली जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन सरपंच दाखु देवी भील ने किया। इस मौके पर भामाशाह इन्द्रमल साकरिया ने कहा कि खेल खोई हुई ऊर्जा को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है। साकरिया ने कहा कि खेल जितना बच्चों के लिए आवश्यक है उतना ही शिक्षकों के साथ सभी के लिए भी जरूरी है। जिससे शिक्षा और शिक्षार्थी का तारतम्य बना रहे। उन्होंने खेलों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग की प्रतिबद्धता का संकल्प लिया। डी ई ओ राहुल कुमार राजपुरोहित ने सभी शिक्षको से खेल को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के साथ-साथ नियमित खेल के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का आह्वान किया।प्रतियोगिता के संयोजक पीईईओ कपूरचंद परिहार ने अतिथियों व खिलाड़ी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए अभिनंदन किया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, एडीईओ प्रवीण जांगिड, उपजिला शिक्षा अधिकारी बलवंत सिंह राणावत, एडीईओ राजेंद्र लखारा, सीबीईओ सुमेरपुर भवानी सिंह राणावत,भामाशाह हंसाराम,पाली जिला खेल प्रभारी शैलेंद्र सिंह राठौड़,शारीरिक शिक्षक संघ के बलवंतसिंह राणावत, खेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड वरिष्ठ पत्रकार नटवर मेवाड़ा ने भी संबोधित किया। इस दौरान साण्डेराव के भामाशाह इन्दरमल साकरिया, प्रवीण साकरिया ने साकरिया चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के सम्पूर्ण भवन के रंग रोगन व मरम्मत कराने की घोषणा की।
दस ब्लॉक की टीमें लेगी भाग
शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह राठौड ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के दस ब्लाॅक के खिलाड़ी फुटबॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, संगीत, एथलेटिक्स सहित दस खेल में भाग ले रहे हैं। इस मौके पर दिनेश सिंह सिसोदिया,विक्रम सिंह चंपावत,मनोहरलाल, प्रकाशचंद,दीनदयाल, कपूराराम मीणा,चमन यादव, नीलम राठौड,धीरेंद्र राठौर, पूनम कुमारी, सीताकुमारी, लालाराम,कन्हैयालाल, निलेश बोराणा सहित बड़ी संख्या मे पाली जिले के शिक्षक-शिक्षिकाए मौजूद रहे।







