दुजाना (पाली)। उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव के नूतन जैन भवन में धाकू बाई मिश्रीमल वक्तावर मल राणावत परिवार की ओर से 24 दिसंबर बुधवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच,उपचार व आपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। दुजाना जैन समाज ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष अरविंद भाई राणावत ने बताया कि दुजाना गांव में नूतन जैन भवन परिसर में 24 दिसंबर बुधवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित कर्नाटक नेत्र सेवा शिरोमणि के सुप्रसिद्ध डाक्टर सोलंकी, सोलंकी आईं होस्पीटल बेंगलुरु टीम द्वारा एवं पाली जिला अंधता निवारण समिति के द्वारा चयनित मरिजो कों लायन्स आईं हास्पिटल रानी में ले जाकर किया जायेगा। शिविर आयोजन के भामाशाह परिवार से नरपत राणावत ने बताया कि महंत महेन्द्र सिंह महाराज गादीपति गुड़ा मांगलिया की पावन निश्रा में आयोजित होने वाले इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा शिविर में आवास,भोजन व जांच के दवाईयों सहित मोतियाबिंद एवं अन्य आपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। इस शिविर में राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक जोराराम कुमावत,पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी,सांसद पीपी चौधरी,बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत,आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित सहित कहीं महान् हस्तियां अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। शिविर को लेकर भामाशाह परिवार के साथ ग्रामीणजन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।







