साण्डेराव (पाली)। उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे के मेन बस स्टैंड स्थित घांची समाज की धर्मशाला में संत श्री कबीरदास की सत्संग का आयोजन आयोजित किया गया। इस दौरान सुमेरपुर विधानसभा कांग्रेस नेता हरिशंकर मेवाड़ा, मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत, सुमेरसिंह मनवार, विक्रम मेवाडा सहित जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे। संत रामपाल महाराज के अनुयायियों ने धार्मिक ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। सत्संग मे श्रोताओ को बताया गया की समाज को आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले कुरीतियों और अंधविश्वासों से ऊपर उठना होगा। सत्संग में यह स्पष्ट किया गया कि सामाजिक और आर्थिक विकास तभी संभव होगा जब लोग आपसी भाईचारा नशामुक्ति, समानता और शिक्षा को प्राथमिकता दें। कांग्रेस नेता हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए दहेज प्रथा, भेदभाव और अपव्यय जैसी बुराइयों को छोड़कर सेवा, सहयोग और सादगी पूर्ण जीवन को अपनाना जरूरी है। इस अवसर पर सत्संग मे यह भी संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूकता करेंगे और समाज को एक नई दिशा में सक्रिय योगदान देंगे।

सुमेरसिंह मनवार ने कहा कि असल में सत्संग का मिलना बहुत कठिन है क्योंकि वर्तमान मे जो संत सत्संग कर रहे है वह किसी भी धार्मिक ग्रंथ के आधार पर पूर्ण परमेश्वर की प्रमाणित जानकारी नही देते। बल्कि कहीं सुनी कथाओं को लेकर ही सत्संग कर रहे हैं । जिससे मोक्ष मार्ग दूर तक सम्भव नहीं हो पाता। जिले के सेवादार कमलेश दास ने अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने संत रामपाल महाराज द्वारा समाजहित में चलाए जा रहे। अभियान जैसे नशा मुक्ति,दहेज मुक्त, समानता की शिक्षा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सादगी पूर्ण जीवन जैसे कार्यो की जानकारी दी। सुमेरपुर तहसील सेवादार रतन दास ने कहा कि इन प्रयासो से समाज मे वास्तविक सुधार और विकास संभव हो पा रहा है। यह सत्संग केवल धार्मिक ज्ञान का मंच नही रहा बल्कि सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक सशक्तकरण का भी प्रेरणास्रोत बना। इस सत्संग कार्यक्रम मे सेवादार सेवा करते नजर आए।







