सुमेरपुर (पाली)। उपखंड क्षेत्र के गांव बसंत के मूल निवासी भामाशाह और आदर्श होटल ग्रुप मुंबई के संस्थापक पुरुषोत्तमदास पुरोहित के नाम पर भारत सरकार द्वारा डाक टिकट जारी किया गया है। इस डाक टिकट की विशेष एलबम प्रति भामाशाह के बेटे घनश्याम पुरोहित और जगदीश पुरोहित ने साण्डेराव स्थित डाक बंगला में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री कुमावत को डाक टिकट की विशेष एलबम प्रति भेंट की गई। इस मौके पर दिलीप राजपुरोहित, पूनम सिंह परमार, शंकर सिंह राजपुरोहित, मुकेश चनौद उपस्थित रहे।







