तख्तगढ़ (पाली)। उपखंड क्षेत्र के तख्तगढ़ में आज रविवार को श्री कुमावत नवयुवक मण्डल सेवा समिति की ओर से कुमावत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत रहे। समारोह में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी में उर्तीण रहे 115 छात्र-छात्राओं, खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों तथा प्रशासनिक सेवा में चयनित युवाओं का सम्मान किया गया। मंत्री कुमावत ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास का मूलमंत्र है।

उन्होंने युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। समिति ने इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और प्रतिभाओं को प्रेरित करने का सराहनीय प्रयास किया। मंच संचालन नरपत आर्य जालौर ने किया। कार्यक्रम में नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि अनोप सिंह, उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार, सीआई तख्तगढ़ शैतान सिंह, श्री दक्ष प्रजापति कुमावत विकास सेवा संस्थान, सुमेरपुर के अध्यक्ष चंपालाल चांदोरा, व्यापार संघ के अध्यक्ष पुखराज सोलंकी, एबीईईओ जीवाराम टांक, श्री कुमावत नवयुवक मंडल सेवा समिति, तख्तगढ़ के अध्यक्ष मोहनलाल कुमावत, उपाध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, सचिव दिनेश कुमावत सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग और विद्यार्थी उपस्थित रहे।







