best news portal development company in india

विधानसभा क्षेत्र के चार गावों में पहुंचे ‘बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान’ विकास रथ 

SHARE:

सुमेरपुर (पाली)। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 200 विधानसभा क्षेत्रों में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए शुरू हुए विकास रथ गुरुवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गावों मे पहुँचे। इन विकास रथों की अगुवानी स्थानीय विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने की। कुमावत ने बताया की गुरुवार को गांव सिंदरू, साण्डेराव, ग्राम पंचायत देवतरा व दुजाना में विकास रथ के पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह रथ नगरीय क्षेत्रों के साथ दूरस्थ गांवों तक जाकर राज्य सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और जन कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचा रहे है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गत दो वर्षो में ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिनकी जानकारी यह रथ आमजन तक पहुंचा रहे हैं।

इन रथों पर एक सुझाव पेटिका भी लगाई गई है जिसमें आम नागरिक ‘विकसित राजस्थान’ के लिए अपने सुझाव डाल रहे हैं। इन सुझावों को अगले बजट में समाहित किया जाएगा। ग्राम पंचायत सिंदरू में विकास रथ का स्वागत जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह परमार, मन की बात कार्यक्रम के जिला सयोंजक शिवराज सिंह बिठिया ,सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र देवासी, विकास यात्रा के जिला संयोजक दिनेश सिंह राजपुरोहित ने किया। वहीं सांडेराव में बांकली के मंडल अध्यक्ष हनवंत सिंह ,उपाध्यक्ष शंकर सिंह , रतन सिंह देवासी , सरपंच संघ के अध्यक्ष मेघराम , पूर्व सरपंच नागेश देवासी सहित अनेक ग्रामीणों ने विकास रथ का स्वागत किया।

साण्डेराव में आयोजित हुआ शिविर 

इसी क्रम में ग्राम पंचायत सांडेराव में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन भी किया गया। इस शिविर का अवलोकन पशुपालन , गोपालन, डेयऱी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। उन्होने कहा की ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन सरकार द्वारा ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को एक ही स्थान पर पहुंचाने के लिए किया जाता है, जिसमें भूमि संबंधी कार्य (पट्टे, नामांतरण, गिरदावरी), प्रमाण पत्र (मूलनिवास, जाति), पेंशन, बीमा योजनाएं और अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन व समाधान मौके पर किए जाते हैं, ताकि लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिले। इस दौरान कुमावत ने लाभार्थियों से सवाद भी किया।

 

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें