सुमेरपुर (पाली)। नगरपालिका सुमेरपुर द्वारा केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के निर्देशानुसार पालिका के समस्त वार्डो में अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित के आदेशानुसार वार्ड वाईज विशेष सफाई अभियान दिनांक 11/12/2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत वार्ड सं. 26,27,28,29,30,31,32,33,34 व 35 में सफाई अभियान आयोजित किये गये। सफाई अभियान के दौरान वार्डो की समस्त नालियों व गलियों की सफाई करवाकर नालियों पर डीडीटी पाउडर का छिडकाव किया जा रहा है एवं बिना अनुमति के लगे होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर को हटाने का कार्य, झाडी कटिंग का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिन जिन वार्डो में नाली रिपेयरिंग एवं निर्माण की आवश्यकता होने पर कनिष्ठ अभियंता द्वारा चिन्हित कर मौका निरीक्षण किया जा रहा है। तद्धपरांत रिपेयरिंग की कार्यवाही की जायेगी। इस अभियान आगामी दिनों में भी संचालित किया जाएगा।

अभियान के दौरान सहायक अभियंता लोकेश पाटीदार, कनिष्ठ अभियंता कैलाशकुमार मीणा, सफाई निरीक्षण कुलदीप मेहरा, हल्का जमादार मुकेश कुमार, गोविन्द कुमार, राजेश जी, राजू के. उपस्थित रहे।







