“राज्य सरकार के दो साल पूरे, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने दिखाई योजनाओं की तस्वीर, विकास रथ को दिखाई हरी झंडी”
सुमेरपुर (पाली)। केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के सानिध्य में आज राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सुमेरपुर क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड पर बदलता राजस्थान- बढता राजस्थान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सरकार द्वारा 2 वर्ष के अन्तर्गत जो कार्य करवाये गये है एवं योजनाए लागु की गई है। उन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के लिये विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रथ के अन्दर एलईडी के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 14/12/2025 को पालिका क्षेत्र के सीणप तालाब पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम एवं मंदिरों व स्मारकों की साफ सफाई की जायेगी।

कार्यक्रम में मंच संचालन रविकांत रावल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी कालुराम कुम्हार, विकास अधिकारी प्रमोद दवे, अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, सीआई रविन्द्र सिंह खिंची, पूर्व आयुक्त अनोपसिंह राठौड़, डेयरी अध्यक्ष प्रतापसिंह बिठिया, करणसिंह नेतरा, पूनमसिंह परमार, दीपक भाटी, दिनेश मीणा, दिनेशसिंह राजपुरोहित, महेन्द्र माली, इंदर राव, प्रेमचंद बरूत, छगन सैन, अमृत परिहार, बांकली मण्डल अध्यक्ष हनवंतसिंह, साण्डेराव मण्डल अध्यक्ष रतन देवासी, भरत मेवाडा, सहित अन्य गणमान्य नागरिक व पालिका कार्मिक उपस्थित रहे।







