best news portal development company in india

मंत्री कुमावत ने किया निर्माणाधीन सडक का निरीक्षण, उच्चाधिकारीयो को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिये निर्देश

SHARE:

सुमेरपुर (पाली)। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने पोमावा पुलिया से स्वामी विवेकानन्द विद्यालय तक बनने वाले निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं पाये जाने पर मंत्री कुमावत ने उच्चाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य गुणवत्तापूर्वक करवाने के निर्देश दिये।गौरतलब है कि स्वामी विवेकानन्द मॉडर्न स्कूल पर जाने वाले छात्र-छात्राओं, किसानों और अन्य राहगीरों के अपने गन्तव्य स्थान पर जाने के लिये इस रास्ते का उपयोग करते थे। पिछले कुछ वर्ष पूर्व बिपरजॉय तुफान आने से यह सड़क क्षतिग्रस्ता हुई थी जिससे आमजन के लिये काफी दुविधागस्त हो गया था। यह 1.5 किमी (लागत 275 करोड़ रूपये) सडक की स्वीकृति 2024 में बिपरजॉय तूफान से क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत एवं जीणोद्धार योजना में हुई थी जिसके पुण्डर और वर्क ऑर्डर जारी होने के उपरान्त इस सड़क का निर्माण कार्य शुरु किया गया था। मौके पर निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पर सड़क का बेस 04 इंच की जगह 02 इंच ही पाया गया तथा मेटेरियल में सीमेंट की मात्रा कम पाई गई, साथ की किसी विभागीय अधिकारी के मौक पर नहीं मिलने की शिकायत कि गई। जिस पर मंत्री कुमावत ने तुरन्त सज्ञान लेते हुये सार्वजनिक निर्माण विभाग बाली के अधिशाषी अभियन्ता सवाई सिंह राठौड को इस सम्बन्ध में अवगत करवाते हुये गुणवक्ता पूर्ण कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें