सुमेरपुर (पाली)। कामधेनु पुत्र छतीस कौम नंदीशाला जाखानगर में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन पौधा-रस्म कार्यक्रम आयोजित किया गया। माता-पिता पानी देवी-गुलाबराम कुमावत की प्रेरणा से शादी वर्ष गांठ पर पर्यावरण प्रेमी दंपति विमला देवी-ओमप्रकाश कुमावत ने हरंसिगार का पौधारोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही 51औषधीय पौधे वितरण का संकल्प लिया गया। नंदीशाला जाखानगर की ओर पर्यावरण प्रेमी दंपति का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। नंदीशाला उपाध्यक्ष लालचंद्र अग्रवाल व रूपाराम देवडा ने बताया की पर्यावरण जागरूकता के लिए राष्ट्रीय पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत देश विदेशो में जाकर पौधा-रस्म प्रचार कर चुके है। वे हमारे मरुभुमि के गौरव है, उन्हें कई प्रकार अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर कई संगठनों द्वारा अवार्ड भी मिली चुके हैं। कोई भी प्रसंग पर पौधा हाथ में लिए ग्रीन कैंप पहने हुए पर्यावरण जागरूकता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने नंदी शाला पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बताया की इस सकारात्मक कार्य मे आप सभी का सहयोग आर्शीवाद हमेशा बना रखे। हम तो केवल निर्मित मात्र है, प्रकृति में पेड़ पौधों की विशेष भुमिका हैं वायु के बिना जीवन संभव नहीं है बढ़ते हुए प्रदुषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधा रोपण व आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता है। एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पर्यावरण जागरूकता व संरक्षण,साथ विलुप्त गौरेया संरक्षण पिछले15 वर्षों से अनवरत मिशन जारी है वनपाल से सेवा निवृत पन्नालाल वेराजेतपुरा ने कहा कि कुमावत महाविद्यालय,स्कूलों में जाकर छात्र-छात्रो को यूज -वेस्ट, पर्यावरण बेस्ट की थीम पर प्लास्टिक की वेस्ट वस्तुओ का सदुपयोग कर आप पौधे के लिए उसका गमला,पशु-पक्षियों पानी के लिए परींडा,कुडीं बनाने के कौशलो से अवगत करवाकर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य सराहनीय है। शादी वर्ष गांठ पर नंदी शाला पदाधिकारी सहित अनेक संगठनो ने बधाई देकर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत हौसला बढ़ाया। इस शादी वर्ष गांठ पौधा -रस्म कार्यक्रम में पन्नालाल वेराजेतपुरा, नंदी शाला अध्यक्ष किशोर भाटी,उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल,रुपाराम देवडा,सचिव राजेश जोशी,समाजसेवी नैनमल सोनी,तुलसीरामजाट,राजेश कुमार मालवीया,हरीश देवासी ने बधाई एवं शुभकामनाए दी।







