best news portal development company in india

सुमेरपुर राजकीय महाविद्यालय में ELC के माध्यम से SIR पर जागरूकता सत्र हुआ आयोजित

SHARE:

सुमेरपुर (पाली)। राजकीय महाविद्यालय सुमेरपुर में निर्वाचन आयोग द्वारा ELC (Electoral Literacy Club) के माध्यम से SIR पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। ELC प्रभारी और सहायक आचार्य राहुल पलसानिया ने बताया कि कार्यक्रम में MT ओमप्रकाश, रविन्द्र और विशाल ने छात्र-छात्राओं को SIR की आवश्यकताओं और निर्वाचन आयोग की विभिन्न पहलों के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्र छात्राओं ने SIR को ऑनलाइन किए जाने के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स की सहायता ली।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हीरालाल ने निर्वाचन आयोग के एवं ELC टीम के इस महत्वपूर्ण प्रयास की सराहना की। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुमेरपुर 121 के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विशाल श्रीवास्तव और ओम प्रकाश सिनवारिया प्रधानाचार्य, डॉ रविंद्र द्वारा युवा मतदाताओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर 43 गणना प्रपत्र मौके पर भरवाए और कॉलेज के साथी छात्र छात्राओं और परिवारजनो को भी प्रेरित कर अपने गणना प्रपत्र वोटर पोर्टल ऑनलाइन करने की जानकारी दी।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें