सुमेरपुर (पाली)। सुमेरपुर शहर में एक कदम शिक्षा की ओर संस्थान मुख्यालय सुमेरपुर के तत्वावधान में आज़ कुमावत समाज की प्रथम लाईब्रेरी गुरूकुलम् का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार व संत सानिध्य गुरू गोविन्द वल्लभदास महाराज संम्मिलित हुए। कुमावत समाज में शिक्षा के प्रति नवाचार करते हुये सुमेरपुर में प्रथम बार बच्चों के अध्ययन के लिए लाईब्रेरी का संचालन किया जायेगा। जिस के लिए एक कदम शिक्षा की ओर संस्थान मुख्यालय सुमेरपुर की तरफ से एक नयी पहल की गयी। इसी तत्वावधान में आज रविवार को समाज को प्रथम लाईब्रेरी सुपुर्द की गयी। जिसमें कुमावत समाज के युवा, बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करेगें। उद्घाटन सत्र में लाइब्रेरी परिसर में मंत्री कुमावत, गोविन्द वल्लभदास महाराज और सुमेरपुर उपखंड अधिकारी के सानिध्य में पहले यज्ञ और मां सरस्वती के समक्ष विधिवत रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कि गई। फिर इनके द्वारा फीता काटकर लाइब्रेरी का अवलोकन किया गया। मंत्री कुमावत ने शिक्षा के के क्षेत्र में हुए इस नवाचार के लिए पूरी टीम को बधाई और शुभाकामनाये दी।

श्रीपति धाम नंदनवन धाम पिंडवाडा के संस्थापक गुरु गोविन्द वल्लभदास महाराज ने समाज में शिक्षा के साथ संस्कारों को भी बढ़ावा देने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। इसी के साथ समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज में एकता का सन्देश दिया गया। उन्होंने कुमावत समाज को संगठित रहकर राजनैतिक दृष्टिकोण, आर्थिक दृष्टिकोण और प्रशासनिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने का आह्वान किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने बताया कि वर्तमान समाज के परिप्रेक्ष्य से शिक्षा की मह्ती आवश्यकता है। इस तरह के नवाचार से निश्चित ही समाज को एक नयी दिशा मिलेगी और समाज में युवा पीढ़ी के मन में शिक्षा के प्रति ऊर्जा का संचार होगा। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करवाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रशासन में अपनी भूमिका बढाने के लिए आह्वान किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष उपाध्यक्ष जीवाराम कुमावत ने बताया कि इस के लिए संस्थान के समस्त सदस्यों की तरफ से प्रयास किया जा रहे है और समाज में शिक्षा के प्रति नवाचार करते हुये समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति प्रतियोगिता की भावना जगाने के लिये इस लाईब्रेरी की शुरूआत की जा रही है।संस्थान के सचिव ललित कुमार ने बताया कि आज़ आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के अलावा सूरज परमार जिला समाज कल्याण अधिकारी उदयपुर, पूजा कुमावत सहायक रजिस्ट्रार कोपरेटिव पाली, कामिनी प्रजापति असि. कमिष्नर वाणिज्यिक कर विभाग राजसमन्द, घेवरचन्द प्रजापत सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बालोतरा, कुलदीप कुमावत, रविन्द्र कुमावत, जयेष प्रजापत, प्रमोद भोभरिया नवचयनित आरएएस 2023 और रामलाल कुमावत पूर्व अति.जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित हुए। साथ ही संस्थान की तरफ से अब तक शिक्षा के क्षेत्र में आयोजित हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त अन्य अतिथि के तौर पर चान्दराई सरपंच मोहन मेवाडा, सत्यप्रकाश पटेल बिलाडा, गोडवाड कुमावत शिक्षा समिति अध्यक्ष भूराराम कुमावत, युवा कुमावत संघ देसूरी के अध्यक्ष, मनरूप टांक खिमाडा, पुनाराम रामीना, नारायण लखमाजी सहित समाजबंधू और विशेशजन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष जीवाराम कुमावत, सह सचिव पांचाराम रामीणा, कोषाध्यक्ष विक्रम रामीणा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमावत, प्रवक्ता शेष कुमार साँवलेचा, व्यवस्थापक किशोर कुमावत, संगठन मंत्री महेन्द्र कुमावत, संरक्षक मोहनलाल गुडा इन्द्रपुरा, चम्पालाल बडवाल, रामाराम बडवाल, गुलाबराम रोटोंगन, बालराई सरपंच केसाराम कुमावत, कुमावत समाज सुमेरपुर के अध्यक्ष नारायण गहलोत, चम्पालाल चान्दोरा, बाबूलाल कांसा, अक्षय कुमावत सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष परशुराम कुमावत ने विभिन्न अतिथि गण, भामाशाह, समिति सदस्य और सामजिक बंधूओ का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही समस्त समाज बंधूओ को ये आश्वस्त किया कि इस सञ्चालन से निश्चित ही समाज को हम शिक्षा के प्रति जागरुक करेंगे और इस के लिए सभी समाज बंधुओ के सहयोग के लिए अपील भी की गई। कार्य्रकम में मंच का सञ्चालन ललित बडवाल द्वारा किया गया।








