सुमेरपुर (पाली)। राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ एवं जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ पाली के अध्यक्ष इकबाल भाटी और रिज़वान की महत्वपूर्ण पहल पर पहली बार सुमेरपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थानीय ट्रायल्स आयोजित किए गए। यह आयोजन एलिट स्पोर्ट्स अकादमी सुमेरपुर में संस्थापक देवेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कुल 205 खिलाड़ियों ने ट्रायल्स के लिए पंजीकरण कराया, जिन्हें दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। आज हुए प्रथम चरण में चयनकर्ताओं की सीमित उपलब्धता को देखते हुए 53 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया, जहाँ पूर्ण पारदर्शिता के साथ 10 खिलाड़ियों को चयनित किया गया। दूसरा एवं अंतिम चरण 23 नवंबर को एलिट स्पोर्ट्स अकादमी में होगा, जिसमें लगभग 150 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। यह पहली बार है जब सुमेरपुर में ही स्थानीय स्तर पर ट्रायल्स आयोजित किए गए हैं, जिससे खिलाड़ियों को बाहर जाकर अवसर खोजने की आवश्यकता नहीं रहेगी। यह पहल सुमेरपुर और पाली जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा कदम मानी जा रही है। अध्यक्ष इकबाल भाटी ने कहा सुमेरपुर पाली जिले का बड़ा और सक्रिय खेल केंद्र है, जहाँ बड़ी संख्या में खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं। एलिट स्पोर्ट्स अकादमी और साथी देवेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में यहां एक मजबूत और अनुशासित प्रशिक्षण वातावरण बना है। हमारी प्राथमिकता यही रही कि इन खिलाड़ियों को जिला और राज्य स्तरीय गतिविधियों से जोड़ा जाए, ताकि उनको उचित मार्गदर्शन, मंच और पहचान मिल सके। यह ट्रायल व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि सुमेरपुर की प्रतिभाएँ बिना किसी भेदभाव और कठिनाई के सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक पहुँच सकें।

खिलाड़ियों को बड़ा और निष्पक्ष मंच मिले-देवेंद्र सिंह सिसोदिया
हमारी हमेशा यही कोशिश रही है कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को बड़ा और निष्पक्ष मंच मिले। कम समय में भी हमने ट्रायल्स को व्यवस्थित और बेहतर बनाने का पूरा प्रयास किया। खिलाड़ियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए हमारी पूरी टीम लगातार सक्रिय रही। ट्रायल्स पूरी तरह पारदर्शिता से हों, इसके लिए मैंने स्वयं सभी प्रक्रियाओं की मॉनिटरिंग की। इस मुहिम को सफल बनाने में जिला संघ के अध्यक्ष इकबाल भाटी और रिज़वान का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। योगेंद्र सिंह राणावत ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हुए कहा ट्रायल प्रक्रिया को दो चरणों में बांटा गया है। प्रथम चरण में 53 खिलाड़ियों को बुलाया गया था, जिसमें 10 खिलाड़ियों का चयन पूरी निष्पक्षता से किया गया। अंतिम चरण में 150 खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बराबर मौका मिले।







