सांडेराव (पाली)। उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मे बिरसा मुंडा 150 वीं जयंती पर आज़ शनिवार को साण्डेराव शहर में रैली निकाली गई। प्रशासक दाखु देवी भील ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रेली में विधार्थी जोश के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान प्रधानाचार्य कपूरचंद परिहार,ग्राम विकास अधिकारी जगदीश सुथार,दिनेश सिंह सिसोदिया,महावीर मेवाड़ा,रतन सिंह राठौड सहित नरेगा मजदूर मौजूद रहे।







