पाली। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वधान में वन्देमातरम@150 राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला कलक्टर के निर्देशानुसार देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के लिये राजकीय लोढा उच्च प्राथमिक विद्यालय, खैरवा में सामूहिक राष्ट्रगीत गायन व रैली का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने भाग लिया। सुपरवाईजर पिंकी मीणा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, पॉक्सो एक्ट 2012, कौशल संवर्धन योजना कालीबाई भील, महिला संबल शिक्षा सेतु योजना व कालीबाई भील उड़ान योजना की जानकारी दी।इस अवसर पर पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र से केन्द्र प्रबंधक प्रियंका व्यास ने मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, लैंगिक उत्पीड़न अधि.नियम 2013, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता पाली से पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र से विधिक सलाहकार भाग्यश्री गहलोत व विद्यालय से प्रधानध्यापिका मंजु राठौड व समस्त कार्मिक उपस्थि रहे।







