best news portal development company in india

कैबिनेट मंत्री ने एक करोड़ कि लागत से बनने वाली आठ सीसी सड़कों का किया लोकार्पण 

SHARE:

तख्तगढ (पाली)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्धारा बजट वर्ष-2024-25 में की घोषणा के तहत तख्तगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में आठ करोड़ रुपए की लागत से बनी कुल आठ सीसी सड़कों का सोमवार को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत ने एक साथ लोकार्पण किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए कुमावत ने कहा कि जनसेवा के मार्ग को और सुगम बनाया गया, यह सड़क विकास, सुविधा और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक है, यह सिर्फ एक सड़क नहीं, विकास की नई दिशा है। खासतौर पर इन सीसी सड़कों के निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों को जल जमाव तथा कीचड़ से छुटकारा मिलेगा और आवागमन की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिले। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्धारा एक करोड़ रुपए की लागत से करीब 1.66 किमी. लंबी कुल आठ सीसी सड़कें बनाई गई हैं। इसके तहत पारस सिंह के घर से मोमताराम नाई के घर तक, रामदेव गली के सामने स्थित ब्रह्मकुमारी वाली गली, सुथारों की गली के सामने स्थित मोंटू सिंह के मकान के सामने, पूनाराम सुथार के मकान से पुखराज सुथार के मकान तक, मोतीलाल के घर से कुंदनमल रावल के घर तक, मुख्य सड़क से देवजी कुम्हार के घर तक, श्री कुबेर ज्वैलर्स से डेंटल हॉस्पीटल व जान मोहम्मद के प्लाट से सायर कंवर के मकान की ओर तथा रामदेव के मकान से तगाराम के मकान तक बनाई गई सीसी सड़क का लोकार्पण किया गया है

पीएम शहरी आवास योजना की राशि के चेक वितरित 

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री कुमावत ने तख्तगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के तहत कुल 117 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपए की राशि के चेक भी वितरित किए। साथ ही उन्होंने नगरपालिका की ओर से जारी किसान सेवा केंद्र का पटटा भी सहायक कृषि अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, मंडल अध्यक्ष पारस घांची, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना रावल, पार्षद शर्मिला कुमारी देवाराम चौधरी, सुरेश सुथार, जगदीश दमामी, पार्षद प्रतिनिधि सुधीर चौधरी, शेषमल कुमावत, मुकेश सुथार, एसडीएम कालूराम कुम्हार, डीवाईएसपी जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें