आयुष्मान मंदिर खुलने से चिकित्सा सेवाएं होंगी सुदृढ़
तख्तगढ़ (पाली)। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के तख्तगढ़ में स्थानीय विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से आज़ सोमवार को एक साथ दो शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उदघाटन हुआ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित किए जाने वाले तख्यतगढ के खारसियावास व गोगरा-राजपुरा रोड पर इन शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने फीता काटकर किया उद्घाटन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए कुमावत ने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर है।

तख्तगढ में ये दो आरोग्य मंदिर खुलने से कॉलोनी सहित आस-पास के क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा। शहरी आरोग्य आयुष्मान मंदिर खुलने से चिकित्सा सेवाएं सुदृढ़ हुई हैं क्योंकि यह शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं। ये आरोग्य मंदिर निवारक से लेकर उपचारात्मक सेवाओं तक की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं, जिनमें मुफ्त ओपीडी, दवाएं और जांच शामिल हैं, जिससे समुदायों को व्यापक और सुलभ देखभाल मिलती है। इससे लोगों को छोटी-बड़ी बीमारियों के लिए भी बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त होंगे संविदाकर्मी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तख्तगढ़ की राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की बैठक कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में हुई। इसमें सीएचसी की चिकित्सा सेवाएं और अधिक सुदढ़ करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें खासकर भवन की मरम्मत, चिकित्सा उपकरण व संविदाकर्मियों की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। बीसीएमओ डॉ. गोविंद सिंह चूड़ावत ने बताया कि भवन की मरम्मत को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग को तकमीना बनाने के लिए पत्र भिजवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा चिकित्सालय में आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए सभी ने सहमति जताई।

साथ ही चिकित्सा सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्तियां करने का भी निर्णय लिया गया। इसके तहत एक असिस्टेंट रेडियोग्राफर, दो कम्पयूटर ऑपरेटर, पांच सुरक्षाकर्मी, एक निश्चेतना विशेषज्ञ (एनएचएम) सिजेरियन डिलेवरी के लिए की संविदा के आधार पर रखने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश आशा सहयोगिनी संघ भामस के प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन मालवीय के नेतृत्व आशा सहयोगिनी कार्मिकों के दस प्रतिशत मानदेय वृद्धि पर आभार ज्ञापित करते हुए मंत्री श्री कुमावत को माला पहनाकर, साफा बांधकर व शॉल ओढाकर उनका स्वागत किया l
अणगौर के उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
मंत्री कुमावत ने सीएचसी भवन में आयोजित समारोह के दौरान ग्राम पंचायत गलथनी के गांव अणगौर के उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही मंत्री श्री कुमावत ने दुजाना व पावा में बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के नए भवन निर्माण की शिला पटिटकाओं का शिला पूजन भी किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक भवन के निर्माण पर 159 लाख रुपए आएगी।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, मंडल अध्यक्ष पारस घांची, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना रावल, पार्षद शर्मिला कुमारी देवाराम चौधरी, सुरेश सुथार, जगदीश दमामी, पार्षद प्रतिनिधि सुधीर चौधरी, शेषमल कुमावत, मुकेश सुथार, उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार, डीवाईएसपी जितेंद्र सिंह राठौड़, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद गिरी डॉ. एके मौर्य, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ अनुपम राजपुरोहित, डॉ. नीतू मालवीय, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. कुशल कौशल दिवाकर, नर्सिंगकर्मी परशुराम, हीरालाल, नरेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, सीनियर फार्मासिस्ट मनोज, संध्या शर्मा, रतन देवासी गणेश कुइया राम देवासी भरत रोहित कुमार सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।







