best news portal development company in india

किशोरियों में संस्कार, आत्मरक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश,आदर्श विद्या मंदिर सुमेरपुर में एक दिवसीय किशोरी संस्कार शिविर सम्पन्न

SHARE:

सुमेरपुर (पाली)। आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में रविवार को एकदिवसीय किशोरी संस्कार शिविर का आयोजन हुआ। प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक चले इस शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती, ओम व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।शिविर कुल छह सत्रों में संचालित हुआ। पहले सत्र में उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें जिला सचिव सुरेश मालवीय, जिला सहव्यवस्थापक ओटाराम, स्थानीय समिति अध्यक्ष मीठालाल रांका, उपाध्यक्ष जितेश बांठिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र लुणिया एवं सेवा प्रमुख मुक्ता जैन अतिथि रहे। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय प्रशिक्षक लक्ष्मण राठौड़ ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। तृतीय सत्र में डॉ. अनिता राजपुरोहित ने बालिकाओं को शारीरिक परिवर्तन और महिला स्वास्थ्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

चौथे सत्र में विद्यालय की छात्राओं द्वारा पाक शाला का आयोजन किया गया, जिसमें सेवपुरी, पानीपुरी, वड़ा पाव सहित अनेक व्यंजन के स्टॉल लगाए गए। पांचवे सत्र में एडवोकेट भावना शर्मा ने बालिकाओं को कानूनी अधिकार, साइबर अपराध एवं मोबाइल के दुष्परिणामों से अवगत कराया, वहीं बहिन यशस्वी जैन ने प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी दी। समापन सत्र में मनीष बांठिया (प्रचार प्रमुख) मुख्य अतिथि रहे। पांच विद्या मंदिरों की छात्राओं ने पंच परिवर्तन के पांच विषयों पर प्रभावी प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों का परिचय वीनू सोलंकी (जिला बालिका शिक्षा प्रभारी) ने करवाया तथा सम्मान विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य श्रवण त्रिवेदी द्वारा किया गया। शिविर का संचालन जया त्रिवेदी ने किया। कुल 247 बालिकाएं, 30 आचार्याएं एवं 22 आचार्य इस आयोजन में उपस्थित रहे। विद्यालय की आचार्याएं शारदा कुमारी, दुर्गेश देवड़ा, चेतना कुमारी, मीना कंवर, डिम्पल कंवर, दिलखुश कंवर, शीतल शर्मा, भावना शर्मा एवं राधा ने आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें