सुमेरपुर(पाली)। जिला कलक्टर पाली लक्ष्मी नारायण मंत्री द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 121 के भाग 277 के BLO भरत सोलंकी कनिष्क सहायक कार्यालय उप निदेशक कृषि ग्राह परीक्षण केंद्र सुमेरपुर को आदेश जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई। चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के आवश्यक, अनिवार्य और समयबद्ध कार्यक्रम का उपहास करने, चुनाव कार्य में लापरवाही, उच्चअधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, राजकार्य के प्रति लापरवाही बरतने जाने पर विरुद्ध आरोप प्रमाणित पाये जाने राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 17 के अंतर्गत कार्मिक भरत सोलंकी को दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के दण्ड से दण्डित किया गया।
चार BLO को SIR कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुमेरपुर 121 द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के कारण 4 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। भाग संख्या 85 साकदड़ा , भाग संख्या 171 गोगरा , भाग संख्या 247 पुराडा और भाग संख्या 293 जवाई बांध के बूथ लेवल अधिकारी द्वारा ऑनलाइन मैपिंग कार्य में कम प्रगति प्राप्त होने के कारण, नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण चाहा है।यह है कि वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग का बहुत ही महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम विशेष गहन पुनरीक्षण चल रहा है, जिसमें बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण का कार्य कर रहे है। SIR घर-घर सर्वे अभियान के प्रारम्भ दिनांक 4 नवंबर 2025 से 9 नवंबर 2025 तक सुमेरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 121 में कुल मतदाता 3 लाख 20 हजार 417 में से अबतक 1 लाख 8 हजार 401 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण किए जा चुके है। इस विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत घर-घर सर्वे कार्यक्रम 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा।







