सुमेरपुर (पाली)। राजस्थान निर्वाचन विभाग, जयपुर से प्राप्त निर्देशों की पालना में 4 नवंबर 2025 से संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम का फील्ड निरीक्षण आज बुधवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुमेरपुर कालूराम कुम्हार द्वारा किया गया। अधिकारी ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साण्डेराव, सिंदरू व दुजाना ग्राम पंचायतों में पहुंचकर बूथ स्तर अधिकारियों (BLO) द्वारा किए जा रहे घर-घर सर्वे, गणना प्रपत्र वितरण तथा नए मतदाताओं के पंजीकरण कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आमजन को मतदाता सूची पुनरीक्षण के महत्व से अवगत करवाते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि यह विशेष घर-घर सर्वे अभियान 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे तथा मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नामों का विलोपन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे BLO के साथ सहयोग करें और सही जानकारी उपलब्ध कराकर मतदाता सूची को शुद्ध व अद्यतन बनाने में सहभागिता निभाएं।







