पाली। केन्द्र व राज्य सरकार के निर्दैशानुसार राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सृदृढ़ करने के लिए 10 नवम्बर से 26 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं नगर सुधार न्यास सचिव को सहायक नोडल अधिकारी लगाया गया है। 10 नवम्बर को नगर निगम व पंचायत राज को छोडकर समस्त विभाग वंदे मातरम 150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प आयोजन कार्यक्रम होगे। 11 नवम्बर को नगर निकाय, 12 नवम्बर को पंचायतीराज, 13 नवम्बर को शिक्षा एवं आवासीय विद्यालय, 14 नवम्बर को उच्च शिक्षा, 15 नवम्बर को पुलिस एवं अस्पताल को वंदे मातरम 150 कार्यक्रम व स्वदेशी संकल्प का आयोजन होगा एवं 26 नवम्बर तक उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग में वंदे मातरम का सामूहिक वाचन किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता, प्रभात फेरी, अथवा बाइक रैली के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ का प्रचार-प्रसार, शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम, विद्यालयों में राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन, चित्रकला, निबंध लेखन, रंगोली आदि प्रतियोगिताएँ, एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान शिविर, स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान, सांस्कृतिक संध्या शाम को ‘‘वंदे मातरम’’ थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्म्क् स्क्रीन, होर्डिंग्स एवं विज्ञापन स्थलों पर ‘‘वंदे मातरम् /150’’ के साथ सोशल मीडिया अभियान, सम्पूर्ण जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जायेगें। ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर वंदे मातरम 150 कार्यक्रम का आयोजन, विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता ‘एक स्थान, एक समय, एक गीत वंदे मातरम’ थीम पर सामूहिक गायन, रन, रैली और सामूहिक सेवाकार्य होंगे।







