आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों के बारे में की चर्चा
पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी एव कलक्टर एलएन मंत्री ने चुनाव आयोग के निर्दैशानुसार करवाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया एसआईआर के बारे में की जा रही व्यवस्थाओं व कामों की समीक्षा कर विभिन्न विधानसभाओं ब्लाक के ईआरओ व चुनाव कार्मिको को सभी प्रकार के प्रबन्ध सुनिश्चित करने के लिये समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
मंगलवार से जायेगे घर घर ईफ फार्म देने
जिला कलक्टर मंत्री ने बैठक में ने बताया कि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ घर घर फार्म देने जायेगे और र्प्रत्येक मतदाता के घर ईफ फार्म देने जायेगे और प्रत्येक मतदाता के घर तीन बार जायेगे। इसके लिये उन्होंने ईआरओं को इस बारे में विस्तार से परिगणना प्रपत्र वितरण व संग्रहण , आवश्यक तैयारियों ,फार्म 6 घोषणा पत्र ,नियन्त्रण कक्ष स्थापना , बूथ वाईज व्यवस्था के बारे में , आनलाईन व आफलाईन फार्म के बारे में , रजिस्टर एन्ट्री , मैंपिगं हैल्प लाईन के लिये , गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया , कम्यूनिकेशन प्लान आदि के बारे में व स्वीप गतिविधियों को बढाने के लिये विस्तार से निर्देश दिये।
विविध आयोजनों की तैयारी के लिये निर्देश
इसके साथ ही जिला कलक्टर ने वर्तमान व आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों की तैयारियों के लिये जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इसमें बिरसा मुंडा जयंती वर्ष, वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 10 से 26 नवम्बर तक आयोजनों की तैयारियां ,सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजन के लिये , 7 व 13 नवम्बर को रन फॉर यूनिटी के आयोजन के लिये, ग्रामीण सेवा शिविरो के लिये सभी संबधित विभागों को निर्देश दिये।
रामसेतु की गिलहरी अभियान की प्रगति की जानकारी ली
इस अवसर पर बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने यूज एंड था्रे प्लास्टिक मुक्त परिसर व क्षेत्र के बारे में ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत नगरीय निकाय शहरी क्षेत्र के प्रमुख स्थान के बारे में जानकारी ली और इसका उपयोग नही करने के लिये कहा। इसके साथ ही उन्होंने सामान्य दैनिक कामों में पानी , बिजली ,सडक , बांधो पानी की स्थिति के बारे में , चिकित्सा विभाग , डीएमफटी, यूआईटी , वंय वंदन , भूखंड आंवटन ,पशुपालन विभाग , एनएफएसए , राईजिंग राजस्थान , विश्वकर्मा योजना, महिला ंएवं बाल विकास आंगनवाडी केन्द्रो , लाडो प्रोत्साहन योजना, पंच गौरव , माईनिंग, पीएमए अवार्ड , राज्य सरकार की फलैगशिप योजनाओं , राजिविका, यूआईटी , नगर निगम , वन , मिनी किट वितरण खाद , एसडीआफ के काम , शिक्षा विभाग ,रोजगार , श्रम विभागों के कार्या योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिये। बैठक में इस अवसर पर डीएफओ बाला मुरूगन , एडीएम डॉ बजरंग सिंह ,सीईओ मुकेश चौधरी , सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी से विभिन्न ब्लाक के उपखंडस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।







