best news portal development company in india

रबी फसल के लिए सिंचाई का शुभारंभ: खिवांदी-बांकली बांध की नहरों में छोड़ा गया प्रथम पान के लिए पानी 

SHARE:

सुमेरपुर(पाली)। रबी सीजन 2025-26 के लिए किसानों को सिंचाई जल उपलब्ध कराने की दिशा में आज सोमवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। खिवांदी-बांकली बांध की मुख्य नहर के गेट खोलकर प्रथम पान के रूप में पानी प्रवाहित किया गया, जो अगले कुछ घंटों में खेतों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा। नहर में पानी छोड़े जाने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नहर संचालन के दौरान विभागीय अधिकारी एवं किसान मौजूद रहे। इस अवसर पर सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, कनिष्ठ अभियंता राजूलाल गुर्जर, डब्ल्यू.यू.ए. प्रतिनिधि ईश्वर सिंह, मेट खीम सिंह, दौलत सिंह, निरंजन सिंह बांकली, सुरसिंह बांकली सहित कई किसान उपस्थित थे।

अधिकारियों ने बताया कि रबी फसल के लिए यह प्रथम चरण का जल है, जिससे गेहूं, चना, सरसों जैसी प्रमुख फसलों की प्रारंभिक सिंचाई सुनिश्चित होगी। किसानों ने बांध प्रशासन और सिंचाई विभाग का आभार जताते हुए कहा कि समय पर पानी मिलने से बुवाई और फसल प्रबंधन सुचारू रहेगा। किसानों ने आगे भी जल आपूर्ति नियमित बनाए रखने की मांग रखी, जिस पर अधिकारियों ने उपलब्ध जल संसाधन के अनुसार सहयोग का भरोसा दिलाया।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें