best news portal development company in india

पत्रकारिता का नया अध्याय: शिवगंज में IFWJ उपखंड इकाई का पुनर्गठन, संगठन में नई ऊर्जा का संचार: IFWJ शिवगंज को मिला नया नेतृत्व

SHARE:

शिवगंज (सिरोही )- इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) शिवगंज उपखंड इकाई की विशेष बैठक आज स्थानीय डाक बंगला परिसर में आयोजित की गई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उपखंड की पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में संगठन के वरिष्ठ सदस्य हमीरसिंह राव ने ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए कुंदनमल राठी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित पत्रकारों ने सहमति देते हुए पारित किया। इसके साथ ही हेमन्त अग्रवाल को उपखंड इकाई का महासचिव मनोनीत किया गया। नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को प्रदेश सचिव विक्रमसिंह करणोत व जिला अध्यक्ष अशोक कुमावत ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा संगठन को और अधिक सक्रिय एवं सशक्त बनाने का आग्रह किया। प्रदेश सचिव करणोत ने कहा कि बदलते मीडिया परिदृश्य में पत्रकारों की भूमिका और भी जिम्मेदारीपूर्ण होती जा रही है, ऐसे में संगठनात्मक मजबूती समय की आवश्यकता है। जिला अध्यक्ष अशोक कुमावत ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार हित ही संगठन की प्राथमिकता है और आगामी समय में शिवगंज इकाई एक मजबूत उदाहरण पेश करेगी।

नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार घोषित की गई

संरक्षक – हमीरसिंह राव (राजस्थान पत्रिका), ब्लॉक अध्यक्ष – कुंदनमल राठी (R24 News), महासचिव – हेमंत अग्रवाल (सच बेधड़क), उपाध्यक्ष – चंपालाल माली (जागरूक टाइम्स), उपाध्यक्ष – नारायण लाल माली (दैनिक भास्कर), कोषाध्यक्ष – महेंद्र कच्छवाह (फर्स्ट इंडिया न्यूज),प्रवक्ता – प्रवीण सिंह राव (डिजिटल रिपोर्टर),सचिव – शेषाराम गहलोत (दैनिक किस्मत, भीलवाड़ा), सचिव – जगदीश कुमार (फर्स्ट इंडिया न्यूज), सचिव – वनेसिंह (जवाई न्यूज डिजिटल), कार्यसमिति सदस्य – किशोर परिहार (खबर मंच डिजिटल), कार्यसमिति सदस्य – कल्पना माली (जागरूक टाइम्स)बैठक के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों, भविष्य की रूपरेखा तथा पत्रकार सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता पत्रकार प्रवीण सिंह राव ने किया तथा अंत में आभार महासचिव हेमंत अग्रवाल ने प्रकट किया।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें