best news portal development company in india

भाईचारे की मिसाल: गुजरात से 101 सदस्यीय पदयात्रा संघ अजमेर शरीफ के लिए रवाना, साण्डेराव में हुआ भव्य स्वागत

SHARE:

साण्डेराव (पाली)- आपसी भाईचारा, सौहार्द और प्रेमभाव की भावना को मज़बूत करने के उद्देश्य से गुजरात के रामोल गांव से मुस्लिम समाज के 101 सदस्यीय पदयात्रा संघ ने अजमेर शरीफ दरगाह की ओर प्रस्थान किया। यह यात्रा शहनाज़ बानु के सानिध्य में 22 अक्टूबर को रवाना हुई। शनिवार को जब पदयात्री साण्डेराव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मारवाड़ गोड़वाड़ जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत एवं दिलीप सिंह राणावत के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने यात्रियों का अभिनंदन किया। वर्ष 2005 में शहनाज़ बानु ने मात्र 21 यात्रियों के साथ इस यात्रा की शुरुआत की थी। जो आज बढ़कर 101 पदयात्रियों का प्रेरणादायी कारवां बन चुकी है। हर वर्ष यह यात्रा अजमेर शरीफ पहुंचकर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाती है और क्षेत्र की अमन-शांति व खुशहाली की दुआ करती है। इस अवसर पर विक्रम मेवाड़ा, देवाराम देवासी, जगदीश राव, वरिष्ठ पत्रकार नटवर मेवाड़ा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें