सुमेरपुर (पाली)सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत के अथक प्रयासों से क्षेत्र को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली। राजस्थान सरकार ने खैरवा में 7.10 करोड़ रुपये की लागत से नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भवन के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। वहीं, पाली जिले के भांवरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ 59 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी की गई है। इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को अब अपने ही गांव के पास बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे न केवल उपचार की पहुंच आसान होगी। बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को भी मजबूती मिलेगी। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि “राज्य सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हों। खैरवा और भांवरी में बनने वाले इन नए भवनों से चिकित्सा सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा और आमजन को राहत मिलेगी।” उन्होंने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर का आभार जताते हुए कहा कि इन नए भवनों में आने वाले समय में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे मरीजों को और बेहतर उपचार मिल सकेगा। स्वीकृति की खबर मिलते ही क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। भांवरी सरपंच सुनीता प्रवीण त्रिवेदी और खैरवा सरपंच संतोष कंवर भरत सिंह ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी दूर होगी।इस अवसर पर पाली प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल, उप प्रधान भारती अनिल कुमावत, जिला परिषद सदस्य नंदिनी चौधरी, पूजा कंवर, ओंकार सिंह, गोपाराम पटेल, जब्बर सिंह राजपुरोहित, हनवंत सिंह राजपुरोहित, अभिमन्यु सिंह खैरवा, पूर्व सरपंच हर्षवर्धन सिंह भांवरी, लक्ष्मण राम चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मंत्री कुमावत का आभार व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के लिए “ऐतिहासिक निर्णय” बताया।







