गुंडा एंदला (पाली) गुंडा एंदला में ग्रामीण क्रिकेट एसोसिएशन पाली की ओर से पांच दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार रात को किया गया। मुख्य अतिथि पाली लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल, सुमेरपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी हरीशंकर मेवाड़ा और युवा नेता मुकेश बारोलिया ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और आयोजन समिति की सराहना की। इस मौके पर बेनीवाल ने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा हैं। खेल से शरीर ही नहीं, मन भी स्वस्थ रहता है।

आज के दौर में खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि करियर और पहचान बनाने का अवसर भी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देते हैं और समाज में एकता, उत्साह व सकारात्मक सोच को बढ़ाते हैं। मुख्य अतिथि हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि खेल भावना ही असली खिलाड़ी की पहचान होती है। हार-जीत किसी भी खेल का हिस्सा है, लेकिन असली विजेता वही होता है जो पूरे जोश और ईमानदारी से मैदान में उतरता है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना पैदा करता है। आयोजन समिति की ओर से मुकेश बारोलिया ने अतिथियों का स्वागत किया और आभार जताया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीमों के 196 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर समाजसेवी प्रताप मीणा, कुपाराम सिरवी, हरिप्रसाद मीणा, तेजपुरी गोस्वामी, भगताराम देवासी, पुनाराम मंडोरा, भरत गेहलोत, विष्णु रावल, गोवर्धनसिंह चारण, रमेश बंजारा, प्रमोद बारोलिया, सुमेरसिंह, प्रहलादसिंह राणावत और महेंद्र मीणा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेलप्रेमी मौजूद रहे।







