जुजारजी के जयघोषो से गुज उठा दुजाना गांव
दुजाना (पाली) उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव में मीणा समाज के तत्वावधान में बड़ा ढिबरा कृषि कुएं पर स्थित जुंजारजी मंदिर पर दो दिवसीय 7वां वार्षिक मेला आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में मीणा समाज सहित आस-पास के गांवो से श्रद्धालुओं ने भाग लिया और आनंद से सराबोर हुए महा प्रसादी के दौरान अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम हुए। रात में भजन संध्या की श्रृंखला में प्रसिद्ध कलाकार संत कन्हैयालाल एण्ड पार्टी व कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। गणपति वंदना के साथ भजन संध्या में घोड़ेले चढ़े ने आवजो म्हारे जुजार जी महाराज…. याद करु मैं आप ने ढिबरा जुजारो थोरो बेसनो जैसे भजनों सहित खेड़ा देवी व जुजार जी के भजनों की आकर्षक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सैकड़ों श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे वहीं पुरा पंडाल जय श्री जुजार जी और खेड़ा देवी की जय के जयघोषो से गुज उठा। इस दौरान अतिथियों, लाभार्थी परिवार व भामाशाहो का बहुमान किया गया।सुबह महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की और प्रसादी का लाभ लिया। मीणा समाज के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक मेले में भक्ति, संस्कृति और श्रद्धा का अदभुत संगम देखने को मिला।इस दौरान मुख्य अतिथि सहित समस्त मीणा समाज,मेला कमेटी सदस्य एवं अनेक गणमान्य मौजूद रहे।







