सुमेरपुर (पाली) खेल जगत में सुमेरपुर का नाम रोशन करते हुए एलिट स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थापक एवं खिलाड़ी देवेंद्र सिंह सिसोदिया का चयन देश की चर्चित आईएसपीएल (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) के सिटी ट्रायल की शीर्ष सूची में हुआ है। यह लीग देश के नामचीन फिल्मी सितारों और क्रिकेट दिग्गजों की पहल है, जो देशभर के युवा खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान कर रही है। सिसोदिया इससे पहले राजस्थान क्रिकेट संघ में ऑफिशियल स्कोरर व टीम मैनेजर और आईपीएल में हॉस्पिटैलिटी कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य कर चुके हैं। अब सिसोदिया आईएसपीएल के अगले ट्रायल के लिए छत्तीसगढ़ जाएंगे। जिसके बाद ऑक्शन राउंड में उनका नाम शामिल होगा। उनकी इस सफलता पर एलिट टीम और क्षेत्र के खिलाड़ियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।







