शिवगंज निवासी विशाल सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार
सुमेरपुर (पाली) जिले में अपराधियों की धरपकड़ व अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन “गुप्त” एवं “प्रहार” के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाली जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (IPS) ने बताया कि अभियान के तहत सुमेरपुर पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा (RPS), वृताधिकारी सुमेरपुर जितेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन तथा सुमेरपुर थानाधिकारी रविन्द्र सिंह खीची के नेतृत्व में 25 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर सरहद बिसलपुर क्षेत्र से आरोपी करण सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी बिसलपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई। जिस पर प्रकरण संख्या 331/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक सिधू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ के दौरान अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क का खुलासा हुआ। पूछताछ के आधार पर 26 अक्टूबर को पुलिस ने विशाल सिंह नामक सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध कारतूस भी बरामद किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने और जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि ऑपरेशन “गुप्त” को सफल बनाने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों — जैसे अवैध मादक पदार्थ, शराब, बजरी खनन व परिवहन, हथियार, जुआ, सट्टा, ऑनलाईन बेटिंग, बिना नंबरी वाहन, या सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन-की सूचना बेझिझक दें। पुलिस ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर 9251255006 पर कोई भी व्यक्ति अपनी सूचना भेज सकता है। सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी। इस नंबर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पाली द्वारा की जा रही है।
गठित पुलिस टीम
सज्जन सिह स०उ०नि० पुलिस थाना सुमेरपुर
केशर सिह कानि0 12 पुलिस थाना सुमेरपुर
दिलीप कुमार कानि0 1459 पुलिस थाना सुमेरपुर
छोटू सिह कानि0 1550 पुलिस थाना सुमेरपुर
राजकुमार कानि 413 पुलिस थाना सुमेरपुर
दशरथ सिह कानि0 733 पुलिस थाना सुमेरपुर सदर
गिरफतार मुलजिम
विशाल सिह पुत्र जितेन्द्र सिह निवासी हिरागरवाडी शिवगंज पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही







