best news portal development company in india

महाराणा प्रताप टाइगर फोर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, प्रतियोगिता में 48 टीमें भाग लेंगी 

SHARE:

सुमेरपुर (पाली)। डिंगाई स्थित श्री देवनारायण क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार काे महाराणा प्रताप टाइगर फोर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधानसभा प्रत्याशी हरीशंकर मेवाड़ा, जया मीणा, डीआर चौधरी, उमसिंह राठौड़, प्रधान मोहनी देवी, मुकेश बारोलिया, यशपालसिंह कुंपावत समेत अनेक गणमान्य लोगाें की माैजूदगी में किया गया। अतिथियाें द्वारा फीता काटकर प्रतियाेगिता का उद्घाटन किया गया। इसके बाद सभी खिलाडियाें का परिचय लिया गया। प्रतियाेगिता में कुल 48 टीमें भाग ले रहीं हैं।

आयाेजकाें द्वारा अतिथियाें का पुष्प हार व साफा पहनाकर एवं महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट कर बहुमान किया गया। इस माैके पर गोविंदसिंह सोनीगरा, भरत त्रिवेदी, नारायण कुमावत, राहुल मेवाड़ा, प्रमेन्द्रसिंह परमार, उप सरपंच महेंद्रसिंह, दीपक भाटी, महिपालसिंह राठौड़, शैतानसिंह भाटी, रमेश चौधरी, सोहन सीरवी बाजी, कानाराम सिरवी, कुंपाराम सिरवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खिलाड़ी मौजूद रहे।

खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए- मेवाड़ा

खिलाडियाें काे संबाेधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रहें हरीशंकर मेवाड़ा ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। क्योंकि यही एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि हार या जीत किसी भी खेल का हिस्सा होता है। लेकिन असली विजेता वही होता है जो मैदान पर पूरे जोश और ईमानदारी के साथ खेलता है। मेवाड़ा ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना पैदा करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे जीत की खुशी में विनम्र रहें और हार की स्थिति में भी निराश न हों, बल्कि उससे सीख लेकर और मजबूत बनें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि करियर और पहचान बनाने का अवसर भी है।

सरकार और समाज को मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं का विस्तार करना चाहिए ताकि गांव-कस्बों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें। मेवाड़ा ने भामाशाहाें के साथ आयोजकों की भी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों को मंच देते हैं, बल्कि समाज में एकता, उत्साह और सकारात्मक सोच को भी बढ़ाते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी ने इस तरह के आयोजन से गांवों की प्रतिभा को आगे आने अवसर मिला है। जया मीणा ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम का संचालन चैनाराम जीनगर ने किया।

उद्घाटन मैच खेलना और आकेली टीम के बिच खेला गया 

उद्घाटन मैच खेरवा और आकेली टीम के बीच खेला गया। जिसमें आकेली टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आकेली ने 70 रन से मैच जीता। मैच कमेंट्री की जिम्मेदारी रिजवान शाद ने संभाली।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें