मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, आरोपी से हथियार जब्त — पुलिस अधीक्षक ने की आमजन से अपील
सुमेरपुर (पाली)। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (IPS) के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन “गुप्त” के तहत सुमेरपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को अवैध पिस्टल सहित दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक सिधू ने बताया कि जिले को अपराधमुक्त बनाने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से समस्त पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में चैनसिंह महेचा (आरपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली एवं वृताधिकारी जितेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन तथा रविंद्र सिंह खीची थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर के नेतृत्व में कल 25 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर सरहद बिसलपुर से आरोपी करण सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी बिसलपुर को दस्तयाब किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मामले में अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम में शामिल रहे
श्याम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जवाई बांध, हेमेन्द्र सिंह कांस्टेबल, सकाराम, दशरथ सिंह।
आमजन से पुलिस की अपील
पुलिस अधीक्षक सिधू ने कहा कि ऑपरेशन “गुप्त” एवं “प्रहार” को सफल बनाने में आमजन की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेंटर, बजरी खनन-परिवहन, अवैध हथियार, हवालाबाजी, जुआ-सट्टा, ऑनलाईन बेटिंग, बिना नंबरी या संदिग्ध वाहन, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट या रील डालने जैसी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी व्हाट्सएप नम्बर 9251255006 पर भेजें सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। इस व्हाट्सएप नम्बर की निगरानी सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा की जाएगी।







