साण्डेराव (पाली) मुख्यमंत्री बीज स्वालब योजना के तहत काश्तकारों को दिया जा रहा निःशुल्क बीज के लिए क्षेत्र के काश्तकार दर-दर की ठोकरें खाते नजर आ रहे हैं। भाचुदा, बिठूडा,अनोपुरा सहित क्षेत्र के काश्तकारों को दिए जाने वाला निःशुल्क चणे के बीज को लेकर ग्राम सेवक लक्ष्मण चौधरी ने चार गांवों के सभी काश्तकारों को मिलने वाला चणे का बीज साण्डेराव ग्राम सेवा सहकारी समिति में उतार दिया और सभी काश्तकारों को बीज लेने के लिए साण्डेराव सहकारी समिति में बुलाया गया।

काश्तकारों के पहुंचने से पहले ही ग्राम सेवक लक्ष्मण चौधरी द्वारा एमबीएस के तहत दिए जाने वाला निःशुल्क चणे का बीज का वितरण पुरी तरह से करने की कार्रवाई कर दी गई। इधर शनिवार सुबह 10 बजे से भाचुदा बिठूडा अनोपुरा सहित क्षेत्र के काश्तकार एमबीएस के तहत दिए जाने वाले निःशुल्क बीज लेने साण्डेराव सहकारी समिति पहुंचे और करीब 2-3 घंटे तक ग्राम सेवक के नहीं पहुंचने पर परेशान काश्तकारों ने मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष एवं किसान नेता जयदेव सिंह राणावत कों सुचना देकर सहकारी समिति परिसर में बुलाया उन्होंने ग्राम सेवक को फोन कर मौके पर बुलाया तथा विस्तार से बातचीत की तों ग्राम सेवक ने कहा कि योजना का जो बीज आया था वो शुक्रवार को ही वितरण कर दिया हैं। यह बात सुनते 3-4 गांवो से साण्डेराव पहुंचे काश्तकार भड़क गए और नारेबाजी करने लगें।

काश्तकारों का कहना था कि हमारे हक़ का बीज हमारे गांव में वितरित करना चाहिए 30 किलोमीटर दूर यहां किसलिए बुलाया गया। तेजाराम देवासी भाचुदा,जसाराम मेगवाल बिठूडा,वनाराम मेगवाल अनोपुरा, विक्रम चौधरी अनोपुरा, लहरी देवी अनोपुरा सहित साण्डेराव पहुंचे सैकड़ों काश्तकारों ने बताया कि ग्राम सेवक ने हमारे साथ धोखेबाजी की है और हमारे हक़ का बीज उसके चेहतो कों दिया है। मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष एवं किसान नेता जयदेव सिंह राणावत ने काश्तकारों की समस्या को लेकर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुमार से बातचीत की जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।







