सुमेरपुर (पाली) विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से प्रेरित आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित सुमेरपुर आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्र दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष गिरिजानन्दन तोषनीवाल, स्थानीय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष जितेश बांठिया, व्यवस्थापक सोहनलाल नागर, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र लुणिया, प्रधानाचार्य श्रवण त्रिवेदी, पूर्व छात्रा सोनू कुमावत व पूर्व छात्र कांतिलाल सुथार द्वारा माँ सरस्वती, ओम व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। जिलाध्यक्ष ने पूर्व छात्र को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे संघ शताब्दी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पंच परिवर्तन में सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्व बोध, पर्यावरण संरक्षण एवं नैतिक कर्तव्य का प्रबोधन सम्पूर्ण समाज में करने की आवश्यकता है। कोषाध्यक्ष लुणिया ने कहा कि विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है और हमें संगठन से जुडने का अवसर जो मिला है वह सतकर्मों का फल है। विद्या भारती के चार आयामों में से एक आयाम पूर्व छात्र परिषद है।

पूर्व छात्र कांतिलाल, सुल्तानपाल सिंह, सोनू, विधिका बांठिया, नोरत्न मुद्गल, देविका, अजय, अरविन्द एवं जय गोपाल ने विद्या भारती के संस्कारों को लेकर अपने भाव प्रकट किये। पूर्व छात्र प्रमुख श्रवण बारोलिया ने बताया कि विद्या मंदिर से पढ़े हुए छात्र आज विभिन्न सरकारी सेवा, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, प्रशासनिक सेवा, सेना व व्यवसाय जैसे कार्यक्षेत्रों में स्थापित है तथा विद्या मंदिर से प्राप्त शिक्षा, नैतिक मूल्य व संस्कारों का अपने कार्यक्षेत्र में भी उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है। इस अवसर पर सभी ने अपना परिचय देते हुए विद्या मंदिर से लेकर अब तक के अपने अनुभव सभी के समक्ष साझा किए तथा अपने व्यक्तित्व के निर्माण में विद्या मंदिर से मिले संस्कार, अनुशासन, कर्तव्य परायणता व शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान बताया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी पूर्व छात्र व छात्राओं का तिलक लगाकर और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

प्रधानाचार्य श्रवण त्रिवेदी ने भारत के सबसे बडे पूर्व छात्र संगठन के उद्देश्य व महत्ता पर प्रकाश डाला तथा सभी पूर्व छात्रों को विद्या भारती पूर्व छात्र पोर्टल से जुड़ने का आह्वान किया गया तथा अध्ययनरत व स्थापित पूर्व छात्रों को दीपावली व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। स्थानीय प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारीगणों ने भी सभी पूर्व छात्रों को इस अवसर पर दीपावली व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। पूर्व छात्रा प्रभारी जया त्रिवेदी ने भी सभी पूर्व छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्राथमिक प्रधानाचार्य कुलदीप दत्ता, सहायक प्रधानाचार्य वीनू सोलंकी सहित सभी आचार्य व आचार्या उपस्थित रहे।







