best news portal development company in india

नवभारत सेवा ट्रस्ट एवं रेडक्रॉस की प्रेरणा से 38 आदिवासी परिवार के साथ दीपावली की खुशियों बांटी

SHARE:

सुमेरपुर(पाली) नवभारत सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की प्रेरणा से दीपावली के पावन पर्व पर हर घर खुशियां मनाई जाए और खुशी के दीपक जले इसी को मध्य नजर में रखते हुए सदस्यों व भामाशाह ने सिंदरु के कालिया मगरा ओर आस-पास के इलाकों मे पहुंचकर आदिवासी परिवारो के साथ दीपावली की खुशियां बांटकर सभी को उपहार भेंट किये। सोसायटी प्रवक्ता गिरीश शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष एवं सोसायटी के चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा के सानिध्य में भामाशाह व समाज सेवी राजकुमार सुथार द्वारा 38 परिवार को मिठाई, मिट्टी के दीये, तेल, बाती एवं पूजा करने हेतु तारा तुली के पैकेट भेंट किए गए जिससे वो भी अपने परिवार के साथ खुशियों से दीपोत्सव मना सके। ट्रस्ट संस्थापक मेवाड़ा ने बताया कि ट्रस्ट का प्रमुख सेवा कार्य अपने लिए जिये तो क्या जिये ओरो के लिये भी जिये हमे यही सिखाता है। समाज मे कुछ परिवार ऐसे भी है जो अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में असक्षम है उन्हें समय-समय पर सहयोग करना चाहिए, जिससे यह लोग भी त्यौहार पर खुशियां मना सके। निश्चित रूप से इसी में ही अपने त्योहारों की सार्थकता होगी। साथ ही आदिवासी महिलाओं एवं बच्चो के चेहरों पर खुशीयोँ को देखकर बहुत अच्छा लगा। आदिवासी महिलाओं व पुरुषों ने भामाशाह परिवार का आभार प्रकट कर दुआएं दी। इस पुनीत सेवा कार्य में संरक्षक व पूर्व पार्षद गोविंद राठौड़, राजकुमार सुथार, फूलाराम सुथार, प्रवक्ता गिरीश शर्मा, प्रियंका मेवाड़ा, मारवाड़ निर्माण मजदूर संगठन अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, श्रमिक सहायता एवं संदर्भ केंद्र से मनीष कुमार और कालिया मगरा से रमेश कुमार व अन्नाराम का सराहनीय सहयोग रहा।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें