best news portal development company in india

क्रिकेट महासंग्राम में गांवाें की उभरती प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास सराहनीय- मेवाड़ा

SHARE:

सात दिवसीय प्रतियाेगिता में 32 टीमें दिखाएगी दमखम, समापन 25 अक्टुबर काे हाेगा 

सुमेरपुर (पाली) गांव पादरली तुर्कान में आज़ रविवार को दादा साहेब क्रिकेट महासंग्राम के तहत सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधानसभा प्रत्याशी हरीशंकर मेवाड़ा व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुकेश बारोलिया रहे। दोनों अतिथियों ने खेल भावना को बढ़ावा देते हुए प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मेवाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल को केवल जीत-हार नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे व अनुशासन के साथ खेलना चाहिए। वहीं समाजसेवी बारोलिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए युवाओं को खेलों से जुड़ने की प्रेरणा दी। इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथियों का माला व राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास सराहनीय- मेवाड़ा

दादा साहेब क्रिकेट महासंग्राम के उद्घाटन अवसर पर सुमेरपुर विधानसभा प्रत्याशी हरीशंकर मेवाड़ा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गांवों की उभरती हुई खेल प्रतिभाएं, जिन्हें अक्सर मंच नहीं मिल पाता, उनके लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं एक सुनहरा अवसर साबित होंगी। निश्चित रूप से इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा और पहचान दोनों मिलेगी। उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से गांवों में छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं और खेल संस्कृति को मजबूती मिलती है।

क्रिकेट महासंग्राम में  32 गांवों की टीमें लेगी भाग

प्रतियोगिता में पादरली सहित आस-पास के गांवों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिससे खेल का माहौल और अधिक रोमांचक हो गया। मैदान में चौकों-छक्कों की बारिश के साथ दर्शकों का उत्साह भी चरम पर नजर आया। आयोजन में क्षेत्रीय युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे और खेल आयोजन को सराहा। इस मौके पर गुंदोज मंडल अध्यक्ष हरिप्रसाद मीणा, अमृत परमार, महेन्द्र मीणा, शैलसिंह पादरली, हकीम खां पादरी, भोपाल खां पादरली, हिमाम खां पादरी, इकराम खान, अरबाज, मोईनुद्दीन, दिनेश बामणिया, अरविंद गोयल खौड़ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें