best news portal development company in india

जनसेवा के नए मायने गढ़ रहे हैं सेवा शिविर—हर गांव तक राहत, हर द्वार तक विकास,“गांव-गांव गूंजा विकास का बिगुल, सेवा शिविरों से चमका सुमेरपुर”

SHARE:

सुमेरपुर (पाली) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रारम्भ किए गए शहरी सेवा शिविर-2025 जनसेवा का पर्याय बन रहे हैं। 17 सितम्बर से प्रारम्भ हुए इन शिविरों में अब तक हजारों की संख्या में आमजन के प्रकरणों का निस्तारण कर त्वरित राहत पहुंचाई गई है। प्रदेशभर में 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक संचालित होने वाले ये शिविर जनता की उम्मीदों को हक़ीक़त में बदल रहे हैं। आमजन के लंबित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करते हुए वन स्टॉप समाधान के रूप में कार्य कर रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को अधिकृत सेवा और सुविधा के लिए इंतज़ार न करना पड़े।यह इन शिविरों के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके तहत सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पालड़ी जोड़ में आयोजित ग्राम सेवा शिविर का पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। जोराराम कुमावत ने 15 वे वित आयोग योजनान्तर्गत स्वीकृत 4.25 लाख रुपए की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में निर्मित सीसी ब्लॉक रोड, महा नरेगा में स्वीकृत राशि से सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

बामनेरा में इन कार्यो का भी किया लोकार्पण 

मंत्री कुमावत ने ग्राम पंचायत बामनेरा में आयोजित ग्राम सेवा शिविर का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में नाबार्ड द्वारा संचालित योजना आरआईडीएफ के अंतर्गत 75 लाख रुपए की लागत से बनी 3 किलोमीटर लंबी मिसिंग लिंक सड़क का लोकार्पण भी किया। यह सड़क बामनेरा से पोयना तक बनाई गई है। साथ ही मंत्री जोराराम कुमावत ने बामनेरा में ही राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया गया। इस भवन के लिए राशि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वीकृत हुई है। इस मौक़े पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह, मंडल अध्यक्ष हडमत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष लाला राम देवासी, उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार, तहसीलदार दिनेश आचार्य, भरत सिंह राजपुरोहित पालड़ी जोड़, प्रधान प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह, बामनेरा सरपंच रमणीक त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें